Delhi Weather: दिल्ली NCR में अचानक बदलाव मौसम, तेज आंधी के बाद भारी बारिश, कई उड़ानें डायवर्ट

Delhi Weather: दिल्ली NCR में शनिवार को अचानक मौसम में बदलाव देखा गया. शाम में तेज आंधी के बाद कई इलाकों में भारी बारिश हुई. वहीं खराब मौसम की वजह से दिल्ली में कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. The post Delhi Weather: दिल्ली NCR में अचानक बदलाव मौसम, तेज आंधी के बाद भारी बारिश, कई उड़ानें डायवर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

Apr 13, 2024 - 19:59
 0  2
Delhi Weather: दिल्ली NCR में अचानक बदलाव मौसम, तेज आंधी के बाद भारी बारिश, कई उड़ानें डायवर्ट

Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली. अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हुई. मौसम खराब की वजह से दिल्ली में 22 उड़ानें डायवर्ट की गईं. जिसमें 8 लखनऊ, 9 जयपुर, 2 चंडीगढ़ उड़ानें डायवर्ट की गईं. वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद की एक-एक उड़ानें डायवर्ट की गईं.

अगले दो दिनों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की होगी गिरावट

मौसम विभाग ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान मौजूदा 39 डिग्री सेल्सियस से गिरकर लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया, अधिकतम तापमान में गिरावट होने की वजह सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को बताया. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 18 और 19 अप्रैल तक महसूस किया जाएगा, इसलिए तब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा.

The post Delhi Weather: दिल्ली NCR में अचानक बदलाव मौसम, तेज आंधी के बाद भारी बारिश, कई उड़ानें डायवर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

admin प्रभात प्रवक्ता एक स्वत्रंत, लोकतांत्रिक,धर्मनिरपेक्ष और जन्नोमुखी समाचार वेबपोर्टल हैं. इसकी स्थापना का लक्ष्य लोगों तक जनसरोकार और स्वीकृत मूल्यों के अधीन रहते हुए समाचार पहुंचाना है और जनता के सवालों को चर्चा के केंद्र में लाना हैं. कॉर्पोरेट पूंजी से पूरी तरह मुक्त रहते हुए हम ऐसे मीडिया का निर्माण चाहते है जो लोगों में सामूहिक चेतना ,पहल , मानवीय संस्कृति का निर्माण करे. हमारी प्रतिबदधता जन संस्कृति के प्रति है.